पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक आयोजित।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में पंचायत समिति की
बैठक प्रधान माया जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुई, विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह, नायब तहसीलदार शाहपुरा, नायब तहसीलदार फूलिया कलां की उपस्थित में प्रारम्भ हुई।
कार्यवाही से पहले नृसिंगपुरा भट्टीकांड में जलायी गयी। तौला गुर्जर को मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर ने गत बैठक की अनुपालना का एजेंडा समय पर उपलब्ध नहीं करवाने को लेकर बैठक छोड़कर निकल गए, साथी पंचायत समिति सदस्य शंकर गुर्जर वापिस लेकर आये। सांवर लाल गुर्जर ने कहा मेरे क्षैत्र की पंचायतों में विकास कार्य हेतु फंड नहीं दिया गया। बीलिया के सुरजपुरा ग्राम में व खान का खेडा शिव जी के मन्दिर से सुखदेव जी कुमावत के मकान तक cc रोड निर्माण कार्य हेतू राशि स्वीकृत करने को कहा।
नेता प्रतिपक्ष अंजली गुर्जर ने कहा पिछली बैठक में बताये गए एक भी कार्य नहीं हुआ। शंकर गुर्जर भोजपुर ने कहा कि मेरे क्षैत्र में pwd का रोड बंद पडा कोई साधन नही निकल सकता है। सांवर लाल गुर्जर ने कहा की हमारे क्षैत्र के बिजली विभाग के आधे कार्य शाहपुरा rscb से होते है जबकि बिलिंग फूलिया कलां से होती है तो उपभोक्ता परेशान रहता है बिजली विभाग का सारा कार्य शाहपुरा शिफ्ट किया जाय। सांवर लाल गुर्जर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलिया के शिक्षक मुबारिक हुसैन को अन्यत्र लगाया जाए। व आमली कालूसिंह के विद्यालय में 160 के नामांकन पर एक प्रधानाचार्य व एक शिक्षक है, रिक्त पदों पर शिक्षक लगाये जाए। गिरिराज वैष्णव ने कहा कि बिजली विभाग लाईट नहीं देता है ओर लाईट के लिए फोन करने पर मुकदमें दर्ज हो जाते है। इसी तरह चम्बल के पानी की समस्या पर जनप्रतिनिधि अधिकारियों से उलझते रहे। सांवर लाल गुर्जर ने pwd के अधिकारी से कहा तहनाल से समेलिया रोड के दोनों तरफ बबूल से रोड सिंगल हो गया है, इस पर अधिकारी ने कहा एक माह में बबूल हटा दिये जायेंगे।