केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत भाजपा विधानसभा भीलवाड़ा की बैठक आयोजित
मोनू सुरेश छीपा। द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 23 अगस्त भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत भाजपा विधानसभा भीलवाड़ा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय टंकी के बालाजी के सामने आयोजित हुई बैठक में मुख्य वक्ता के नाते गुजरात कोडिनाल, सोमनाथ से आये विधायक डॉ प्रद्युमन वाजा उपस्थित थे यह सात दिवसीय अल्पकालिक प्रवास पर भीलवाड़ा विधानसभा में कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें 24 अगस्त को भीलवाड़ा विधानसभा के चारों मंडल वाइज बैठक व विभिन्न समाज व संगठनों के पदाधिकारी से मिलेंगे भीलवाड़ा विधानसभा संयोजक अनिल जैन, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, छैली बिहारी जोशी ,लादू लाल तेली, राकेश पाठक ,मनीष पालीवाल ,घनश्याम सिघीवाल, मुकेश चेचानी, अनिल सिंह जादौन मंचासीन थे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि अल्पकालिक प्रवास पर गुजरात से आए विधायक ने भीलवाड़ा विधानसभा के सभी पदाधिकारी का परिचय लेते हुए मोदी सरकार के 9 वर्षों के लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा कर संवाद किया बैठक का संचालन छैल बिहारी जोशी ने किया गुजरात से आए विधायक ने कहा कि हम सबको पन्ना प्रमुख ,बूथ शक्ति केंद्र व संगठन संरचना को मजबूत कर कर ही चुनाव लड़ना होगा हमारा वोट सबसे मजबूत तभी होगा संगठन संरचना में अधूरे रहे कार्य को शीघ्र पूरा करें व पन्ना प्रमुख तक सभी का सरल एप पर सत्यापन करावे चुनाव में संगठन की अहम भूमिका रहेगी संगठन कार्यकर्ताओं से मिलकर बनता है भाजपा में चुनाव में किसी की भी जीत कार्यकर्ता की जीत होती है उन्होंने सोशल मीडिया संयोजक एवं सहसंयोजक की बैठक ली विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि हम सबको मिलकर संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी द्वारा संगठन संरचना की सभी इकाई को मजबूती के साथ पूरा करना होगा इस अवसर पर प्रहलाद त्रिपाठी, ज्योति आशीर्वाद ,शिखा नवल जगेटीया ,मंजू पालीवाल, प्रतिभा माली ईन्दू बंसल, प्रिंस शर्मा, अमित सारस्वत, गोवर्धन सिंह कटार, धर्मवीर सिंह कानावत दिनेश सुथार, मीनाक्षी नाथ सहित भीलवाड़ा विधानसभा के पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी ,मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे