*माहेश्वरी परिवार में तीसरी बेटी होने पर प्रदेश सभा देगी पचास हजार रुपए की एफडी* — *चेचाणी*
________________________
प्रदेश सभा की प्रथम कार्यसमिति बैठक
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
—————————————-
भीलवाड़ा 23 अगस्त किसी भी माहेश्वरी परिवार में तीसरी बेटी होने पर प्रदेश सभा द्वारा पचास हजार रुपए की एफडी दी जावेगी, यह बात माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी ने दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक सभा की पहली कार्यसमिति बैठक में हिरण मगरी सेक्टर नंबर 4 में उदयपुर मैं कहीं इस अवसर पर चेचाणी ने कहां की दक्षिण के 9 जिलों में माहेश्वरी परिवारों में तीसरी बेटी होने पर प्रदेश सभा द्वारा पचास हजार रुपए देने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित किया। दक्षिण के 9 जिलों में जिसमें भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद ,चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़,बांसवाड़ा , डूंगरपुर ,शाहपुरा व सलूंबर जिले में निवासरत माहेश्वरी परिवारों पर लागू होगा।
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि बैठक प्रारंभ करने से पहले अतिथियों व प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा भगवान महेश की प्रतिमा पर मालार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
बैठक में जिले की प्रगति रिपोर्ट व भावी योजना की जानकारी संबंधित जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री ने प्रस्तुत की। चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश गग्गड ने चितौड़गढ़ जिला सभा के चुनाव शीघ्र ही करवाने की अपील की। महासभा के महामंत्री कार्यालय के कार्यालय मंत्री जगदीश प्रसाद कोगटा ने महासभा द्वारा संचालित विभिन्न ट्रस्टों से शिक्षा के क्षेत्र में दी जा रही छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बांगड़ मेडिकल ट्रस्ट से चिकित्सा क्षेत्र में दी जा रही सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्य समिति सदस्य उदयपुर निवासी सत्यनारायण माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन में सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के साथ ही संगठित रहने पर जोर दिया।
प्रदेशाध्यक्ष चेचाणी ने दिसंबर 2024 तक की प्रदेश की भावी योजना में बताया कि प्रदेश स्तर पर एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर, धार्मिक स्थल पर भ्रमण, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने का अभियान ,उद्योग मेला, माहेश्वरी परिवारों की डिजिटल या ऑफलाइन डायरी, संगठन आपके द्वार पार्ट – 3 पुस्तक मुद्रित करवाना, उद्योग व व्यवसाय संबंधी सेमीनार ,प्रदेश के विधान में आवश्यक संशोधन करवाना ,राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना,चेतना लहर टॉक शॉ आदि योजना प्रस्तुत की एवं साथ ही जिला सभा को भी अपने अपने जिले में विभिन्न कार्य करने हेतु निर्देशित किया, जिसमें शेष रहे परिवारों को 31 दिसंबर 2023 तक फैमिली आईडी जारी करवाना ,वर्ष में एक बार रक्तदान शिविर ,चिकित्सा शिविर ,जिला व तहसील मुख्यालय पर सामाजिक समस्याओं व पारिवारिक सामाजिक समरसता विषयों पर परिवार के साथ विचार गोष्ठी, बाल संस्कार शिविर ,केरियर गाइडेंस शिविर, टैलेंट सर्च व क्विज प्रतियोगिता , प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, परिचय सम्मेलन आदि कार्य योजना को मूर्त रुप देने के लिए जिला सभाओं के अध्यक्ष व मंत्री से अपील की।
प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेन्द्र सोमानी के अनुसार प्रदेश स्तर पर परिवार परिवेदना प्रकोष्ठ ,रोजगार प्रकोष्ठ, विवाह प्रकोष्ठ , महासभा द्वारा संचालित ट्रस्टों से सहायता हेतु प्रकोष्ठ व ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने हेतु प्रकोष्ठों का गठन किया गया ,जिसमें ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने हेतु अभियान चलाने के लिए प्रदेश का प्रभारी व भीलवाड़ा जिले का प्रभारी महावीर समदानी को बनाया गया।
बैठक का संचालन मंत्री रामगोपाल सोमानी ने किया।
प्रदेश सभा की बैठक में वाद विवाद निवारण समिति महासभा सहसंयोजक सत्यप्रकाश काबरा, अर्थ मंत्री दीनदयाल मारु, संगठन मंत्री ओमप्रकाश गट्टानी, मंत्री रामगोपाल सोमानी,उपाध्यक्ष मुकेश गग्गड ,सत्येंद्र बिडला,संयुक्त मंत्री कैलाश मंत्री, राजेंद्र नुवाल,केदारमल न्याती, प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेन्द्र सोमानी ,कार्यसमिति सदस्य गण, जिलो के अध्यक्ष व मंत्री, विशेष आमंत्रित सदस्य आदि उपस्थित थे ।
उदयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा स्मृति चिन्ह व उपर्णा से भाव भीना स्वागत किया गया ।प्रदेश सभा की बैठक उदयपुर में आयोजित करने पर उदयपुर जिला अध्यक्ष रामनारायण कोठारी ने प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी का आभार व्यक्त किया।