*बारहठ महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
शाहपुरा – परमेश्वर दमामी
श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब (ELC) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखला में आज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता हेतु कहा कि लोकतान्त्रिक देश में जनप्रतिनिधियों के चयन हेतु मतदान की महती उपादेयता है। प्रत्येक वयस्क मतदाता को मतदान जैसे पुनीत कार्य में भाग लेकर अपने नैतिक दायित्व कानिर्वहन करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धर्मनारायण वैष्णव ने पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर नवमतदाताओ को अपना मत का उपयोग करना चाहिए उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु प्राप्त प्रत्येक मतदाता को मतदाता सूची में नाम जुडवाकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। इसके लिए वोटर हेल्प लाइन एप VHA App https://ECI.gov.in, https://www.nvsp.in एव बी.एल.ओ. के माध्यम से पंजीकरण करा सकते है। पोस्टर प्रतियोगिता में सुनिता बोहरा प्रथम, नुसरत जहां द्वितीय एवं शिवराज आचार्य तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया, प्रियंका ढाका, शंकर लाल चौधरी एवं नेहा जैन रहे।