*हलेड़ में छात्राओं ने फ़ौजी भाइयों को भेजी राखियाँ व बनाई चंद्रयान -3 मिशन की झांकी
गुरला:-राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय के छात्र- छात्राओं ने बोर्डर पर तैनात फ़ौजी भाइयों को राखीयाँ भेजी । शाला के शारीरिक शिक्षा शिक्षक मुकेश कुमावत ने बताया की गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कक्षा 1 से 12 की छात्राओं ने देश की रक्षा के लिये तैनात फ़ौजी भाइयों को राखीयाँ तो भेजी साथ ही बड़े ही मार्मिक व जौश से भरे संदेश भी लिख कर भेजे ।व चन्द्रयान-3 की चाँद पर सफल लैंडिंग पर विक्रम लेंडर को दर्शाती पेण्टिंग बना कर देश के गर्व के पलों को दर्शाया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहिनी खटीक , माधव जाट व प्रभारी गिरिजा व्यास ,मुकेश काबरा , शुभा जैन, सत्यनारायण मारू, अनिल वासवानी, शकुन्तला शर्मा , प्रेरणा त्रिपाठी , सीमा शर्मा , तुनिशा शर्मा व अन्य स्टाफ़ सदस्य उपस्थित थे ।