*मेवाड़ कायमखानी महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शाहपुरा को कायमख़ाँ विकास बोर्ड गठन के लिए सौंपा मांग पत्र*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा शाहपुरा।मेवाड़ कायमखानी महासभा के पदाधिकारी एवं मेवाड़ कायमखानी समाज के प्रबुद्ध एवं समाजसेवी सरदारों ने शाहपुरा जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम एक मांग पत्र सौंपा जिसमें राजस्थान में कायमखानी कौम के संस्थापक नवाब कायमख़ाँ के नाम से नवाब कायमख़ाँ मेमोरियल विकास बोर्ड का गठन कर उसकी स्थापना करवाने के लिए निवेदन किया गया है।
उपरोक्त विषय मे कायमखानी समाज के समाजसेवी एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता शब्बीर आज़ाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया की वर्तमान परिस्थितियों में कायमखानी समाज आर्थिक और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर काफी पिछड़ चुका है अतः कायमखानी समाज के विकास के लिए राज्य सरकार को कायमखाँ विकास बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को एक मांग पत्र मेवाड़ कायम खानी महासभा राजस्थान की तरफ से भेजा गया है जिसमें चार सूत्रीय मांगे रखी गई है।
1 कायमखानी जाति के विकास के लिए कायमखाँ विकास बोर्ड का गठन किया जाए।
2 देश के कई महापुरुषों की जयंती अथवा निर्वाण दिवस पर जिस प्रकार राजकीय अवकाश है उसी प्रकार दिनांक 14 जून कायमखाँ दिवस पर भी राजकीय अवकाश घोषित किया जाए।
3 कायमखानियों को राजकीय सेवा में न्यूनतम तीन प्रतिशत का स्पेशल रिजर्वेशन उपलब्ध कराया जाए।
4 कामखानियों को केंद्रीय ओबीसी की लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए मुख्यमंत्री महोदय की तरफ से एक समर्थन पत्र लिखा जाए।
शब्बीर आजाद ने बताया कि ज्ञापन प्रस्तुत करने के लिए मेवाड़ कायम खानी महासभा के अध्यक्ष बी डी खान, युवा अध्यक्ष भीम खान, मुस्लिम वक्फ कमेटी शाहपुरा के जिलाध्यक्ष एवं पार्षद हामिद खान सहित फिरोज खाँ (ग्राम सेवक) शाहपुरा, महबूब खाँ रायला, लियाकत खां रूपपुरा, फरीद खाँ मास्टर जी लसाडिया, रमजान खान उर्फ सोनू मेघरास, फिरोज खाँ मेघरास, हबीब खाँ शाहपुरा, यासीन खाँ प्रतापपुरा, वाईनूर खाँ रायला, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष याकूब खाँ, भँवर खाँ निम्बाहेड़ा,सब्दल खाँ लाम्बिया स्टेशन, बबलू खाँ शाहपुरा, नासिर खाँ शाहपुरा सहित लगभग 30 व्यक्तियों से जिला कलेक्टर मेडम ने कायमखानी समाज की पृष्ठभूमि के संबंध में लगभग 20मिनट की विस्तृत चर्चा की उन्होंने बताया कि उनका मूल जिला झुंझनु कायमखानी बाहुल्य जिला है जहां के कायमखानी देश सेवा के लिए सेना में जाने को प्राथमिकता देते है वहां के धनुरी और नुआ गावो की भी उन्होंने चर्चा की जहां पर सबसे ज्यादा कायमखानी वीर शहीदों के परिवारों का निवास है ।
सभी कायमखनियों ने जिला कलेक्टर डॉ मंजू का धन्यवाद किया और जिला कलेक्टर ने भी समाज विकास के कार्यों में कायमखानी समाज का सहयोग करने का विश्वाश दिलाया ।