महुआ में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में छात्र-छात्राओ ने पौधारोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प ।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे में सोमावर को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण किया प्रधानाचार्य विमला आचार्य ने कहा कि पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लेकर पौधारोपण करना चाहिए। लोगों को हरियाली का संदेश दिया साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों से अपने जीवन काल में कम से कम एक वृक्ष लगाने की अपील की पौधे की सुरक्षा करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं पौधे प्रकृति की अमूल्य निधि है पौधे से ही हमारा जीवन है पेड़ पौधे नहीं तो जीवन संभव नहीं है हमें सभी को पौधे लगाने का साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे प्रकृति का संरक्षण हो सके पौधे लगाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है इस मौके पर विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।