*राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का भव्य शुभारंभ*
*जिला कलेक्टर डॉ मंजू ने किया ओलंपिक ध्वजारोहण*
*ओलंपिक खेलों से प्रतिभाओं को मिलेगा मंच- जिला कलक्टर*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा , 01 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल ग्राउंड में जिला कलक्टर डॉ मंजू की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने ओलंपिक ध्वज फहरा कर खेल प्रतियोगिताओ का विधिवत शुभारंभ किया और खेलो के आगाज की घोषणा की | इस अवसर पर खेल भावना के साथ खेलने की की शपथ भी दिलवाई गई।
उद्घाटन समारोह के दौरान जिला कलेक्टर डॉ मंजू ने कहा के राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से राज्य के सभी वर्गां के खिलाड़ियों को मौका दिया है। राजीव गांधी ओलंपिक खेलों ने सफलता अर्जित की है। इन खेलों के माध्यम से देश में खेलों के प्रति लोगों में जागृति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि इन प्रतिभाओं को एक बार पुनः सौगात दी गई है। प्रदेश में खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहन राज्य सरकार ने दिया है।
जिला कलेक्टर डॉ मंजू ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेल भावना से खेलकर कैसे आगे बढ़ा जा सकता है, यह सीखने की बात है। इससे सभी भाईचारे की भावना व सहयोग की भावना उत्पन्न होगी तथा खिलाड़ी देशभर में नाम रोशन करेंगे। हिट राजस्थान, फिट राजस्थान का सपना साकार होगा।
जिला कलक्टर डॉ मंजू ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों से प्रतिभाएं निकलेगी तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिभाएं प्रतिनिधित्व करेंगी। जिला कलक्टर ने शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों के विभिन्न खेलों में पंजीकृत खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेल व खेलों के परिणाम को सकारात्मक लेकर जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि इन खेलों के माध्यम से अपनी छिपे हुए टैलेंट को बाहर निकाले तथा प्रदेश का नाम रोशन करें।
*दी रंगारंग प्रस्तुति*
शुभारम्भ अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, इन स्वरलहरियों के मध्य खिलाड़ियों में जोश भर गया।
*अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन*
कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय तैराकी खिलाड़ी फिरदौज कायमकानी तथा लक्की अली खान एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केट बॉल प्लेयर दीपक चौधरी को भी जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया | उन्हीने खिलाड़ियों के समक्ष अपने विचारो को व्यक्त करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति लगातार प्रयासरत रहने तथा संघर्षों का सामना कर सफलता अर्जित करने का संदेश दिया |
*सच्ची क्रीडा भावना से खेलने की दिलाई शपथ*
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंदन दूबे ने खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई कि राज्य सरकार की बजट योजना 2023-24 संख्या 43 की अनुपालना में ग्राम पंचायत / कलस्टर स्तर पर आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल 2023 के निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए ब्लॉक, जिला, राज्य एवं देश के लिए सच्ची क्रीड़ा भावना से भाग लेंगे
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंदन दूबे ने बताया कि शाहपुरा की 60 टीमों के 660 खिलाड़ी कबड्डी, फुटबॉल, टेनिस बॉल, क्रिकेट, शूटिंग बॉल , बास्केट बॉल , खोखो एवं रस्सा कशी जैसी खेलों की प्रतियोगिताएं
में भाग लेंगे |
शुभारम्भ अवसर पर एस डी एम श्री पुनीत गेलरा, तहसीलदार श्री सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामेश्वर लाल बाल्दी, खेल संयोजक श्री गोपाल सुल्तानिया समेत ,श्री संदीप महावीर जीनगर , श्री राजकुमार वैष्णव , श्रीमती दुर्गा वैष्णव सहित विभिन्न अधिकारीगण तथा जन प्रतिनिधिगण मोजूद रहे ।