*राजस्थान मिशन-2030 : कार्मिक विभाग का परामर्श शिविर आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा, 01 सितंबर। राजस्थान मिशन 2030 अंतर्गत कार्मिक विभाग के परामर्श शिविर का आयोजन शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में किया गया। शिविर में पी पी टी राज्य सरकार के कार्मिकों के हित में उठाए गए कदमों का विस्तार में विवरण दिया गया |
अतिरिकत जिला कलेक्टर श्री चंदन दुबे ने बताया कि कार्मिक विभाग से जुड़े सुझावों को संकलित करने के लिए हित धारक परामर्श गतिविधियो के संबंध में परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे मंत्रालयिक कार्मिक, राजस्व कार्मिक, लेखा संवर्ग कार्मिक, चिकित्सा सेवा, शिक्षक, निजी सेवा कार्मिक तथा युवावर्ग आदि लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने मिशन 2030 के मद्देनजर सुझावों का आदान प्रदान किया |
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भानुप्रताप , राजीविका से श्री शिव प्रकाश समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे |