भाजपा की दूसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा बेणेश्वर धाम में भीलवाड़ा से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। *केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी।*
मोनू सुरेश छीपा । द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 2 अगस्त भाजपा की प्रदेश में निकाली जाने वाली चार परिवर्तन संकल्प यात्राओं में दूसरी यात्रा कि शुरुआत रविवार को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से प्रारंभ होगी जिसमें भीलवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे भीलवाड़ा से सांसद, विधायक, जिला प्रमुख , चेयरमेन, पार्षद, प्रधान ,सरपंच ,पूर्व व वर्तमान पदाधिकारीयो के साथ सैकड़ो पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ता की भागीदारी रहेगी प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कुशासन भ्रष्टाचार दलित उत्पीड़न किसान और युवाओं से वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत विशेष प्रकार के रथ पर की जाएगी जो जगह-जगह स्वागत सभा के माध्यम से स्वागत किया जाएगा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री एवं पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में चलने वाली दूसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा राजस्थान में 19 दिनों में 2433 किलोमीटर 52 विधानसभा तय करेगी। यात्रा भीलवाड़ा में 12 सितंबर को प्रवेश करेगी यात्रा रूट को लेकर मेगा प्लान तैयार किया गया है *भीलवाड़ा जिले से बेणेश्वर धाम जाएंगे ढाई हजार कार्यकर्ता* परिवर्तन संकल्प यात्रा -2 का आगाज बेणेश्वर धाम में होगा जिसमें भीलवाड़ा जिले से लगभग ढाई हजार कार्यकर्ता यात्रा के शुभारंभ पर डूंगरपुर जाएंगे भीलवाड़ा जिले के सभी मंडलों से बसों व प्राइवेट वाहनों द्वारा कार्यकर्ता, पदाधिकारी बेणेश्वर धाम निकलेंगे। *रथ तैयार ,रात में भी हो सकेगी सभा*। बेणेश्वर धाम यात्रा के लिए विशेष प्रकार के रथ तैयार किया गया हैं रथ में आगे जो जगह बनाई गई है उसमें करीब 10 लोग खड़े हो सकते हैं व्रत को इस तरीके से डिजाइन किया गया की रात के समय सभा रैली करने के लिए सामने की ओर छत पर स्पॉटलाइट लगी है रैली में संबोधन की आवाज दूर तक पहुंचे इसके लिए जो उच्च क्षमता के स्पीकर लगाए गए हैं रात के भीतर बैठने के लिए कुर्सियां लगी है मुख्य रथ के अलावा गांव धनिया में जहां यह रथ चलने में असमर्थ होगा वहां अतिरिक्त छोटे रथ काम में लिए जाएंगे