जिला कलेक्टर बोहरा का अभिनंदन किया
- ✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा 3अक्टूबर
नवगठित जिला शाहपुरा के नये जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा का साहित्य सृजन कला संगम के सचिव तथा ख्याति प्राप्त साहित्यकार डॉ. कैलाश मंडेला ने एवं प्रसिद्ध हास्य कवि दिनेश बंटी ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर कर तथा माल्यार्पण व बुके भेंट करके भव्य अभिनंदन किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशासनिक भवन में अस्थाई रूप से संचालित होने वाले जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के कार्य के अवलोकन दौरान शाहपुरा साहित्य सृजन परिवार की तरफ से श्री बोहरा का स्वागत किया गया। डाइट परिवार की तरफ से प्रधानाचार्य प्रतिनिधि के रूप में प्रभागाध्यक्ष कैलाश मंडेला, वरिष्ठ व्याख्याता प्रकाश दीक्षित, कार्यालय प्रतिनिधि सुरेश कुमार मूंदड़ा तथा अन्य स्टॉफ ने स्वागत किया। इस अवसर पर शाहपुर जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे एवं उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा का भी मालार्पण कर स्वागत किया। जिला कलेक्टर ने 2 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट के डायट भवन में संचालन हेतु कार्य में गति लाने के लिए संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश में प्रदान किये।