*शिक्षक संघ (सियाराम)की नई कार्यकारणी के राठौड़ जिला अध्यक्ष व आचार्य महामंत्री नियुक्त*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
नवगठित जिला शाहपुरा में धरती देवरा पर शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा एवम प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गोड एवम संभाग स्तर अजमेर कार्यकारणी एवम भीलवाड़ा जिला कार्यकारणी के तत्वाधान मे नवगठित जिला शाहपुरा मे शिक्षक संघ (सियाराम)की नई कार्यकारणी का गठन सैकडो शिक्षक साथियों की उपस्तिथि मे सर्वसम्मति से किया गया । जिसमे निर्विरोध जिला अध्यक्ष पद पर महिपाल सिंह राठौड़ एवम जिला महामंत्री मुकेश कुमार आचार्य तथा सभा अध्यक्ष शिवराज जोशी महिला पदाधिकारियों में सरोज राठौड़ एवम सुमन को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन बोदू लाल गर्ग द्वारा किया गया।