*तोषनीवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष*
*तोषनीवाल को व्यापारियों ने निर्विरोध चुना*
*व्यापारियों के हितों की रक्षा व अधिकारों का समर्थन करेंगें-तोषनीवाल*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा- शाहपुरा व्यापार मंडल की साधारण सभा सचिव देवेंद्र कुमार झंवर की अगुवाई में हुए।
मंगलवार देर रात कृषि उपज मंडी में आयोजित सभा में उपस्थित व्यवसाइयों ने उद्योगपति बालमुकंद तोषनीवाल को व्यापार मंडल का निर्विरोध अध्यक्ष चुना।
झंवर ने बताया कि तोषनीवाल शीघ्र ही व्यापार मंडल की कार्यकारणी का गठन अपने स्तर पर करेंगे।
*25वर्षो से झंवर अध्यक्ष*:- व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रतन लाल झंवर जो विगत 25 वर्षो से मंडल के अध्यक्ष रहते हुए पांच बार निर्विरोध अध्यक्ष पद पर काबिज रहे। उनके कार्यकाल के दौरान व्यापार मंडल के हितों के लिए झंवर सदा आगे रहे।
वयोवृद्ध झंवर ने अपने स्वास्थ कारणों का एक पत्र में हवाला देते हुए अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा की बाद में झंवर ने नव निर्वाचित अध्यक्ष तोषनीवाल को बधाई दी।
*ये रहे उपस्थित*:- इस मौके पर व्यापार मंडल के देवेंद्र झंवर (सचिव) आशीष सेठी , धीरज मुंदड़ा, मुरली झंवर, किशन कुमावत, गणेश लड्ढा, कमल मणियार, ओम काबरा, मनीष घीया, वीर सेन गदिया आदि व्यवसायी सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष झंवर का आभार जताते हुए तोषनीवाल को बधाई देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया।
*व्यापारियों के हितों की रक्षा व अधिकारों का समर्थन करेंगें:* नव नियुक्त अध्यक्ष तोषनीवाल ने कहा शाहपुरा अब जिला बन गया है। क्षेत्र के छोटे से छोटे व्यापारी से लेकर सभी व्यापारियों की हितों की रक्षा करने के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही हम व्यवसाइयों के अधिकारों का सदैव समर्थन करते रहेंगे।
तोषनीवाल ने नगर के बाजारों में बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए कहा कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हम पुलिस व प्रशासन का सहयोग लेंगे तथा नगर परिषद से नगर के मुख्य बाजारों व मुख्य चौराहों पर सीसी कैमरे लगाने की पुर जोर मांग भी करेंगे। तांकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।