निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों के 14 वरिष्ठ चिकित्सक रोगियों को परामर्श कल
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 सितंबर भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा एवं मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद के तत्वाधान विशाल निशुल्क सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर 10 सितंबर रविवार को प्रातः 9 बजे से 1:30 बजे तक स्थानीय नेहरू रोड,रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित महेश छात्रावास में आयोजित होगा जिसमें अहमदाबाद से आए 14 वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा शिविर में गुजरात के प्रथम हृदय प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर धीरेंन शाह भी आएंगे जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती एवं मंत्री रमेश राठी ने बताया कि निशुल्क सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर में 14 विभिन्न बीमारियों के सुपर स्पेशलिटी वरिष्ठ चिकित्सक रोगियों को निशुल्क परामर्श देंगे जिसमें हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, रीड के विशेषज्ञ, पेट संबंधी रोग, फेफड़े एवं पल्मोनोलॉजिस्ट , कैंसर रोग, ऑर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट न्यूरोलॉजिस्ट, मूत्र रोग संबंधी बीमारियां के अति वरिष्ठतम चिकित्सक भीलवाड़ा में अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे शिविर प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों के परामर्श पर निशुल्क शुगर जांच, ब्लड प्रेशर, ई सी जी, बीएमआई (बोन डेंसिटी) की जांच भी की जाएगी