बिजली विभाग की लापरवाही से करंट की चपेट में आकर घायल हुई किसान महिला
शाहपुरा, कनेच्छन कला गांव में कृषि कार्य करते समय खेत में टूटे हुए बिजली के खंबों पर लगी हुई 11 हजार केवी हाई टेंशन लाइन के करंट से किसान महिला व उसका देवर दोनों बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए। घायल किसान महिला को पिछले तीन दिनों से इलाज के लिए शाहपुरा सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती किया गया। खेत में कृषि कार्य कर रही महिला के पति नंदलाल ने बताया कि उनके सिजारे के खेत में एक हाई टेंशन लाइन के खंबे टूटे हुए हैं जिनके तार बिल्कुल जमीन के नजदीक है जिसकी शिकायत उन्होंने लिखित व मौखिक तौर पर बिजली विभाग के संबंधित आला अधिकारियों को कई बार की, किंतु अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया। विद्युत विभाग की इसी लापरवाही के चलते खेत में कृषि कार्य करते समय किसान की पत्नी लीला रेगर व उसका भाई बुरी तरह से झुलस कर बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि जब पुलिस थाने में दोषी विद्युत विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने गए तो फुलिया कलां थाना पुलिस उन्हें लगातार तीन दिन से टालमटोल करते हुए उनकी उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है तथा उन्हें एफ आई आर की कॉपी भी नहीं दे रहे हैं।