*रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य नहीं , शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में किया गया सराहनीय कार्य*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, 09 सितम्बर | नवगठित जिले शाहपुरा के शिक्षकों , राज्य कर्मचारी एवं समाजसेवियों द्वारा शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में बारहवां रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री टीकम चंद बोहरा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे |
जिला कलेक्टर के विद्यालय प्रांगण में आगमन पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया और विद्यालय प्रांगण में वन अधिकारी थानमल जीनगर की उपस्थिति में पौधारोपण भी किया गया | इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री टीकम चंद बोहरा ने कहा कि रक्तदान किसी के जीवन को बचाने के काम आए इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता और शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में रक्तदान करना सराहनीय कार्य है , पहले लोग जानकारी के अभाव में आगे नही आते थे किंतु अब बढ़ चढ़कर रक्तदान करने लगे हैं | शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों का यह अभियान समाज के लिए निश्चित रूप से प्रेरणादायक है |
कार्यक्रम संयोजक देवी लाल बेरवा ने इस अवसर पर शाहपुरा के राजकीय जिला चिकित्सालय में जल्दी से जल्दी ब्लड बैंक खोलने की मांग की अब तक किए गए रक्तदान शिविरों की जानकारी दी और कहा कि 12 वर्षों से यह कार्यक्रम जारी है कोरोना काल में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया और भविष्य में भी सबके सहयोग से यह कार्यक्रम जारी रहेगा।
भामाशाह रामपाल बिरला की ओर से विद्यालय के नामांकित सभी 100 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किया गया | इस अवसर पर पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत ने संबोधित करते हुए कहा कि शाहपुरा के यह शिक्षकों का राजस्थान में पहला उदाहरण है जो की उक्त कार्य में लगे हुए हैं | सभी रक्तदाताओं को गमला युक्त पौधा दिया गया। इस अवसर पर मौलाना मुमताज ने देशभक्ति गजल पेश की तथा किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा चिकित्सा विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ अशोक जैन शिक्षा विभाग की प्रतिनिधि भंवरलाल बलाई ने भी संबोधित किया | इस अवसर पर समाजसेवी महावीर पारीक, पार्षद हामिद खान कायमखानी रामसुख गाडरी, शंकर सिंह राठौर,पार्षद राजेश सोलंकी समाजसेवी अखिल व्यास अंबेडकर मंच के अध्यक्ष सुरेश घूसर प्रधानाचार्य कमलेश मीणा ईश्वर मीणा विजय सिंह नरूका चंद्रकला गुर्जर मोहम्मद अली कायमखानी इस्माइल खान मुकेश मीणा कंपनी हरित पर्यावरण संवर्धन संस्थान के प्रताप सिंह राणावत दिनेश सिंह भाटी जयप्रकाश शर्मा धर्मेंद्र सिंह सोंदा श्रीमती इंदिरा धूपिया सुधा पारीक वर्षा व्यास भागचंद मंत्री शेरखान कायमखानी शंकर लाल धाकड़ सेन समाज के प्रतिनिधि महावीर सिंह राणा अणुव्रत संस्थान के गोपाल पंचोली पूर्व प्रधानाचार्य सतेंद्र मंडेला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी समाजसेवी उपस्थित थे सभी ने निर्णय लिया कि ऐसा सराहनीय कार्य अगले वर्ष शाहपुरा के जिला स्तर का होगा रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा की ब्लड बैंक टीम ने किया और इस 12 में कल 103 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया और आभार प्रदर्शन पुखराज जोशी ने किया। जिला कलेक्टर ने विद्यालय में लगे हुए कृषि में जंगल का भी अवलोकन किया और शहरी नरेगा से उक्त पौधों की देखभाल का आश्वासन दिया |
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत बाबूलाल पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत पीसीसी मेंबर संदीप महावीर जीनगर डीएमएफटी मेंबर राजकुमार बेरवा समाज सेवी रामेश्वर सोलंकी,राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अशोक जैन शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि भंवरलाल बलाई विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।