*पूरी रात रुकने पर दिया जोर तो भड़की महिला, लगा दिया ‘सामूहिक बलात्कार’ का झूठा आरोप*
भीलवाड़ा
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शनिवार रात एक महिला के कथित अपहरण और सामूहिक बलात्कार का मामला झूठा पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी।पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय महिला दो पुरुषों के साथ अपनी मर्जी से संबंध बनाने गई थी। उसका विवाद उन दो लोगों से तब हुआ जब उन्होंने उसे पूरी रात रुकने पर जोर दिया और महिला घर जाना चाहती थी लेकिन दोनों व्यक्तियों ने उस पर जब रुकने का दबाव डाला,तो वह निर्वस्त्र अवस्था में ही घर से बाहर आ गई और एक राहगीर से मदद मांगने लगी थी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने शुरूआत में मनगढ़ंत कहानी सुनाई थी कि दो लोगों ने उसका किडनैप कर लिया था और उसे एक सुनसान इलाके में एक घर में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार कर, उसकी पिटाई की और उसके कपड़े ले लिए।अधिकारी ने आगे बताया कि , ‘ महिला को डर था कि अगर उसके पति को इस बारे में पता चला तो वह उसे छोड़ देगा। इसलिए उसने इसे लेकर मनगढ़ंत कहानी सुनाई थी. ’ उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मोबाइल फोन में कॉल रिकॉडिंग से यह भी पता चला कि महिला ने शनिवार शाम को आरोपियों से बात की थी और पैसे लेकर उनके साथ जाने को तैयार हो गई थी।उन्होंने बताया कि महिला शनिवार रात छोटू सरगरा और गिरधारी से मिली और दोनों ने उसके साथ एक खाली मकान में सहमति से संबंध बनाए। पुलिस के अनुसार ओडिशा की रहने वाली महिला की शादी छह साल पहले एक बिचौलिए के माध्यम से भीलवाड़ा के एक 50 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति से हुई थी।
*क्या था मामला*
शनिवार को भीलवाड़ा में तीन बदमाशों का एक महिला ने गैंगरेप किया.महिला को निर्वस्त्र हालत में छोड़कर फरार हो गए.रेप पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि भीड़भाड़ वाले रास्ते पर निर्वस्त्र हालात में लोगों से मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. महिला से पूछताछ के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।