श्री
गांधी विद्यालय 14 वर्ष छात्रा वर्ग जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता रहा।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 14 वर्षीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल छात्र-छात्रा वर्ग प्रतियोगिता के समापन हुआ,फाइनल मैच में गुलाबपुरा टीम विजेता रही। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जी. एल. यादव अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज व अध्यक्षता पूर्व पार्षद रामकुमार चौधरी बीएसएल शोरूम एवं विशिष्ट अतिथि तकनीकी सलाहकार शिव सिंह राठौड़,बलवीर यादव, सुनील लड्डा, कैलाश चंद व्यास आदि उपस्थित थे।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया करते हुए बताया कि 14 वर्ष छात्रा वर्ग का फाइनल मैच श्री गांधी विद्यालय गुलाबपुरा वर्सेज राउमा विद्यालय बागोर बीच खेला गया जिसमें 3-0 सीधे सेटो में जीत हासिल की।
14 वर्ष छात्र वर्ग में मांडल ब्लॉक की टीम विजेता रही। उपविजेता हुरड़ा ब्लॉक कि टीम श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा रही
मुख्य अतिथि जीएल यादव ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में जितना पढ़ाई का महत्व है उतना ही खेलों का महत्व है हार- जीत खेल का एक हिस्सा है जीवन में आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष बहुत जरूरी है
गांधी विद्यालय खेल प्रभारी भंवरलाल सामरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर समस्त निर्णायक अनुपम मेहता,सत्यनारायण शर्मा, विनोद शर्मा,देवपाल शर्मा, सम्पत व्यास, अनुज रूनीवाल, जमना लाल बलाई, संजू जाट, सुनीता सामोता आदि का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह व नीलेश सिंह ने किया।