सनातन धर्म तो अजर और अमर है, राजनीति के छुटभैया नेता सनातन को मिटाने के सपने देख रहे हैं ।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
रायला क्षेत्र के कालियास कस्बे में आयोजित 7 दिवसीय भागवत कथा के तीसरे दिन महा मंडलेश्वर 1008 श्री महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज ने कथा का वाचन करते हुए राजा परीक्षित के जीवन का वृतांत सुनाया।
भागवत की महिमा का वर्णन करते हुए कहा की मनुष्य को काम ,क्रोध, मद , लोभ से छुटकारा दिलाने वाला एवम प्रभू भक्ति की ओर ले जाने वाला केवल भागवत ग्रंथ है ।
कथा श्रवण हमारे जीवन के सारे बंधनों से मुक्ति दिलाती हैं ।
वहीं शिव पार्वती विवाह का वृतांत सुनाते हुए कहा कि राजा दक्ष प्रजापति ने विशाल यज्ञ का आयोजन करवाया था , राजा दक्ष ने अहंकार में सभी देवी देवताओं को निमंत्रण भेजा लेकिन अहंकार के कारण भगवान महादेव को यज्ञ में शामिल होने का निमंत्रण नहीं भेजा , जिससे भगवान महादेव क्रोधित हो गए ।
राजा के अहंकार को तोड़ने के लिए भगवान शिव ने यज्ञ का विध्वंस कर दिया , महादेव के इस अपमान को माता पार्वती भी सहन नहीं कर पाई और उन्होंने अग्नि की ज्वाला में खुद को समर्पित कर दिया ।
महादेव जी ने अपना तांडव दिखाकर राजा दक्ष के अहंकार को तोड़ा ।
भगवान शिव पार्वती के विवाह में भगवान महादेव की बारात में शामिल दृश्यों का मार्मिक वर्णन किया गया ।
वहीं महर्षि उत्तम स्वामी जी ने वर्तमान की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ,वर्तमान समय की दक्षिणी राज्यों की राजनीति के छूटभैया नेता सनातन को खत्म करने की बात करते हैं । लेकिन यह सनातन धर्म अजर और अमर हैं , सृष्टि की रचना से लेकर सृष्टि के समाप्ति तक सनातन धर्म अजर और अमर रहेगा ।
वहीं संतो के राजनीति के बारे में आने पर कहा कि संन्यासियों को किसी भी राजनीतिक पार्टी में भाग लेना नहीं चाहिए । सन्यासियों का धर्म और कर्म समस्त मानव जीवन का पथ प्रदर्शक करते हुए मानव जीवन का कल्याण करना है ।
वही सोमवार रात्रि को भजन गायक गोकुल शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी । गोकुल शर्मा को देखने के लिए आसपास के गांव से सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे और पांडाल ग्रामीणों से भर गया । गोकुल शर्मा ने गणपति वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की वहीं सांवरिया सेठ ,बजरंगबली ,बाबा रामदेव ,तेजाजी सहित कहीं धार्मिक भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया ।
देर रात्रि तक भजनों पर श्रद्धालु थे नाचते रहे ।
वहीं गायक गोकुल शर्मा ने गोवंश बचाने को लेकर भजनों की प्रस्तुति दी और कहा कि गोवंश को बचाने के लिए हमें गौ सेवा करनी चाहिए । जिस घर में गाय हैं वह घर स्वर्ग के समान होता है , अयोजकर्ता सरपंच शक्ति सिंह चुंडावत ने भगवान की महा आरती कर भजन संध्या का समापन किया ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर , धर्मेन्द्र सिह , मोहित यादव जयपुर , कनक शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , अनिल कुमार विश्व हिंदू परिषद गुलाबपुरा , हैप्पी उदयपुर , कान सिंह प्रधान पंचायत समिति कुशलगढ़ बांसवाड़ा , सीएल प्रजापति , तपन मेगावत , अमित जैन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व्यापार प्रकोष्ठ , निखिल जैन अजमेर , उमाशंकर पारीक , बाबूलाल टांक जिला महामंत्री भाजपा , अजित केसावट जिला सोशल मीडिया संयोजक , दिनेश सुथार सहसंयोजक , रामचंद्र सेन पूर्व जिला प्रमुख , मदनलाल चंदेल बदनोर , घनश्याम शर्मा पार्षद भीलवाड़ा , हमीरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार , निर्मल मेहता आसींद , श्री नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी , सहित कई लोग मौजूद रहे ।