*अध्यक्ष तोषनीवाल ने व्यापार मंडल का किया गठन*
*24 व्यवसायियों को दी व्यापार मंडल की जिम्मेदारी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा- व्यापार मंडल अध्यक्ष बालमुकन्द तोषनीवाल ने क्षेत्र के समस्त व्यापारियों को संगठित करने, व्यापार क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने तथा व्यापारियों की हितों को लेकर व्यापार मण्डल मंडल का गठन किया।
तोषनीवाल ने अपनी टीम में 24 व्यापारियों को शामिल किया। अलग अलग जिम्मेदारी सौंपते हुए देवेंद्र कुमार झंवर को मंत्री, मुरलीधर झंवर, भगवती प्रसाद मुंदड़ा, आनंद सेठी, किशन कुमावत, कमल मणियार को उपाध्यक्ष पद का प्रभार दिया।
महावीर सोनी को कोषाध्यक्ष, धीरज मुंदड़ा, पप्पू जैन को सह-मंत्री पद की जम्मेदारी देते हुए अध्यक्ष तोषनीवाल ने व्यवसायी राकेश गंदोडिया, ललित गदिया, दिनेश झंवर, हनुमान धाकड़, हरीश मतलानी, मुकेश घीया, निर्मल डोडिया, शंकर अग्रवाल, विजय झंवर, शोभित झंवर,रसीद, जगदीश बोहरा, गणेश लढ़ा, महावीर तोषनीवाल, संजय चौधरी आदि को व्यापार मण्डल के सदस्य का भार प्रदान किया।
इस कार्यकारी को लेकर शाहपुरा के व्यवसायियों ने सरहाना करते हुए बताया कि तोषनीवाल ने हर वर्ग, हर तबके के छोटे से बड़े सभी व्यवसायियों को कार्यकारणी में शामिल करते हुए व्यापार मंडल को मजबूती प्रदान की है।