तस्वारिया स्कूल की बालिकाओं ने लहराया जिला स्तर पर परचम।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत तसवारिया की बालिकाओं ने टेनिस क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये एवं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी । टीम कोच यशपाल चौधरी ने बताया कि पूर्व में आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में स्थानीय बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।इस बार राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य है, आने वाली 25 सितंबर को बालिकाएं सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में अपने खेल का प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर विद्यालय के संस्था प्रधान कैलाश शर्मा, रामदयाल जाट, जमनालाल जाट, सत्यनारायण जांगिड़ ,भैरूलाल जाट ,सुरेश रेगर ,पांचू लाल जाट, भंवरलाल जाट आदि मौजूद थे।