हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ध्यान शिविर का किया आयोजन
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। जिले में
जिला कलक्टर टी. सी. बोहरा एवं अपर जिला न्यायाधीश शाहपुरा सुनील कुमार ओझा द्वारा स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में विधिक साक्षरता क्लब का शुभारम्भ भी किया गया । विधिक चेतना प्रचार एवं नशे की प्रवृति से दूर रहने के बारे में तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा द्वारा विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएगें ।
अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला कलक्टर ने अपने संबोधन से विद्यार्थीयों को दिया स्वस्थ और सफल जीवन जीने का संदेश
अपर जिला न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा द्वारा छात्र-छात्राओं को विधिक ज्ञान का संवाहक बताते हुये विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में विधिक चेतना का प्रचार एवं प्रसार किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया |
जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा द्वारा छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में सतत मेहनत कर शिक्षा से जुड़े रहने का संदेश
दिया।
हार्टफुलनेस संस्था के राजकुमार प्रकाश श्रीमाली योगेश ने ध्यान के बारे में बताते हुये बताया ध्यान शिविरों का महत्त्व हार्टफुलनेस प्रिसेप्टर किशन बंजारा ने करवाया हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास ।
कार्यक्रम का संचालन विशिष्ट लोक अभियोजक हितेष शर्मा एवं विद्यालय के अध्यापक परमेश्वर कुमावत द्वारा किया गया। संस्था प्रधान ईश्वरलाल मीणा ने स्वागत करते हुए प्रशासन व न्याय प्रशासन को विधिक ज्ञान के प्रचार-प्रसार हेतु अभार जताया। संस्था के अध्यापक राजेश धाकड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर न्यायालय प्रशासन भी उपस्थित रहा |