भाविप शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के पंचम दिवस पर सेवा कार्य किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के पंचम दिवस पर सेवा प्रकल्प अंतर्गत पर रेफरल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और नव प्रसूताओं को फल वितरित किए गए। सभी मरीजों को नंद किशोर काबरा द्वारा तुलसी पत्र एवम् तुलसी जल देकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
तत्पपश्चात गांधी विद्यालय स्थित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और 29 मील स्थित शहीद स्मारक पर साफ सफाई कर शहीदों को माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा, संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल,अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी,प्रभारी मधु मेवाड़ा ,महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा, सत्यनारायण जागेटिया, गुड्डू भाई, किशोर राजपाल, सुगन जैसवानी ,मीनाक्षी भाटिया, लीला देवी गग्गड , संगीता सोनी सहित मौजूद थे।