*आरसीएम दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
आरसीएम दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर के अंतर्गत रक्तदान जन जागृति के पोस्टर का विमोचन आरसीएम समूह के चेयरमैन तिलोकचंद छाबड़ा, डायरेक्टर सौरभ छाबड़ा, डायरेक्टर प्रियंका छाबड़ा व रक्तवीर विक्रम दाधीच के कर कमलों से सम्पन हुआ ।
विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 16 सितम्बर को आरसीएम वर्ल्ड, स्वरूपगंज ग्रोथ सेन्टर, भीलवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है । आरसीएम चैयरमेन तिलोकचन्द छाबड़ा ने बताया कि रक्तदान पुनीत कार्य है, रक्त की उपलब्धता बढ़े इसलिये आरसीएम दिवस पर रक्तदान का कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। डायरेक्टर सौरभ छाबड़ा ने बताया कि आरसीएम ब्लड हेल्प लाइन एप लांच कर रहा है जिसमें देशभर के जिला व शहर अनुसार डाटाबेस तैयार होगा, ताकि व्यापक प्रचार – प्रसार से रक्तदान क्रांति में नए रक्तदाता भी अपने योगदान से पीड़ित को आसानी से रक्त मिल सके । विशाल रक्तदान शिविर के संयोजक महेश चन्द्र नवहाल ने बताया कि शिविर की तैयारियों के लिये बैठक आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ अधिकारी राजकुमार जैन, जयदीप सिंह, हर्षिता दीक्षित, बालकृष्ण शर्मा, अन्जलि पान्डे, दीना कोली, दीपिका चौहान, विजय सिंह, शेर खान, प्राची, दिव्या सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।