गणेशपुरा में गणेश जी महाराज का एक दिवसीय मेला लगा।
महावीर वैष्णव
महुआ क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में स्थित गणेश मंदिर में मंगलवार को भगवान गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओ की भीड़ नजर आए। वही गणेश चतुर्थी पर गणेश जी महाराज की शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ और धूमधाम से निकली गई। शोभा यात्रा गांव की गली मोहल्ले में भ्रमण करते हुए निज मंदिर परिसर में पहुंची जहा भगवान गणेश जी महाराज की महाआरती उतारी गई। वहीं गणेशपुरा गांव में एक दिवसीय मेले भी लगा जिसमे महिला, पुरुषों और नन्हे मुन्ने बच्चो ने खरीददारी कर मेले का लुफ्त उठाया।और मंगलवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया ।