आलोक विद्या मंदिर मे गणेशोत्सव मनाया
गंगापुर (दिनेश लक्षकार) आलोक विद्या मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेशोत्सव मनाया गया। संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने बताया की गणेशोत्सव में गणेश जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की और बच्चों ने भजन व गीत की प्रस्तुति दी तथा गणेशजी की संजीव झांकी बनाई गई व विद्यालय परिवार व बालक बालिकाओं द्वारा गणेश जी की मूर्ति स्थापना करके महाआरती करके प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर संस्था के निदेशक दिनेश लक्षकार ,रमेश शर्मा, नेहा लक्षकार, योगिता मीणा, चेतना प्रजापत, विदुषी लक्षकार, निर्मला शर्मा,गंगा शर्मा, सोनू लौहार, कुसुमलता शर्मा सहित अनेक अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।