*तेजाजी का विशाल मेला 24 को महेन्द्रगढ़ में
गंगापुर। (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) 24 सितम्बर को हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी महेन्द्रगढ़ में तेजाजी के स्थान पर विशाल तेजाजी का मेला का आयोजन किया जाएगा। 23 सितम्बर को विशाल भजन संध्या स्थानीय कलाकारों द्वारा तेजाजी के स्थान पर, 24 सितम्बर को प्रातः 8 बजे बेडबाजे व डिजे संग भव्य शोभायात्रा व ध्वजा स्थापना एवं रात्री 8 बजे बगडावत का कार्यक्रम बालु राम गाडरी सिन्देसर के कलाकारों की टीम द्वारा होगा। मेले में सभी प्रकार की दुकानें, चाट, पकोड़ा की स्टाल, डोलर चकरी लगाई जाएगी।
25 सितम्बर को जलझुलनी एकादशी के उपलक्ष्य में राम रेवाडी चारभुजा मन्दिर से डिजे व अखाड़ा के साथ प्रारंभ होगी।
मेला महेंद्रगढ़ के समस्त ग्रामवासी मेला कमेटी द्वारा आयोजित होगा।