कुए पर पैर फिसलने से हुई व्यक्ति की मौत सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर समाज सेवायों की मदद से निकाला शव को कुएं से बाहर
मामला शिवगंज से उपखंड के पोसालिया गांव के एक कृषि कुए पर गए व्यक्ति की अचानक पांव फिसलने से हुई मौत सूचना पर पोसालिया थाना प्रभारी सोमाराम मीणा मय जाब्ता पहुंचे मौके पर स्थानीय निवासियों एवं समाज सेवायों की मदद से निकाला शव कुएं से बाहर जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर डॉक्टर की टीम ने पीएम कर परियोजनाओं को सुपुर्द किया
थाना प्रभारी सोमाराम मीणा ने बताया कि बाबा राम पुत्र जगराम मीणा निवासी पोसालिया के कृषि कुए पर पांव फिसलने से हुई मौत जिसकी रिपोर्ट शंकर लाल मीणा ने दर्ज करवाई
तमाम घटना की जानकारी में जो कि पुलिस
सिरोही शिवगंज से अशोक माली