*लखमावा में 52 साल बाद हुआ तालाब पूजन का भव्य आयोजन*
– _हजारों की संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में की शिरकत, बहनों ने भाईयों के साथ समुद्र मंथन की रस्म निभाई
– मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर ग्रामीणों को दी शुभकामनाएं_
*शिवगंज।* तहसील क्षेत्र के लखमावा गांव में रविवार को तालाब पूजन का भव्य आयोजन हुआ। करीब 52 साल के बाद आयोजित हुए इस धार्मिक महत्व के पर्व को लेकर ग्रामीणों में असीम उत्साह दिखाई दिया। हजारों की संख्या में लोगों ने इस आयोजन में भाग लेकर अपनी परंपराओं का निर्वहन किया। मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा भी इस कार्यक्रम में शरीक हुए तथा ग्रामीणों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि मारवाड क्षेत्र में समुद्र मंथन एक पारंपरिक धार्मिक महत्व का त्यौहार है। इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों का अर्थ अर्जन का स्त्रोत खेती ही होता है। जिस समय अच्छी बारिश होती है और क्षेत्र के तालाब, पोखर इत्यादि भर जाते है तो तालाब पूजन की रस्म निभाई जाती है। इस आयोजन के लिए पूरा गांव एकजूट होता है। इसमें सभी समाज वर्ग के लोग अपने अपने पारंपरिक परिधानों में कार्यक्रम में शिरकत करते है। जहां तालाब पूजन होता है वहां काफी समय पहले से ही तैयारियां भी शुरू हो जाती है। इस दिन गांव की जो बहुएं होती है वह अपने भाईयों के लिए व्रत रखती है। भाई भी अपनी बहनों के लिए वस्त्र, आभूषण व अन्य वस्तुएं लेकर परिवार सहित अपनी बहिन के घर आते है और गाजों बाजों के साथ तालाब पर पहुंच समुद्र मंथन की परंपरा का निर्वहन करते है।
लखमावा गांव में यह आयोजन करीब 52 साल के बाद हुआ है। इस आयोजन को लेकर गांव में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस आयोजन के लिए काफी समय पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से भी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया था। तालाब पूजन स्थल पर गांव में निवास करने वाले सभी 36 कौम के लोगों के लिए समाज के अनुसार तालाब पूजन के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं की गई थी। सभी ने अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर तय समय पर एक साथ तालाब पूजन की रस्म शुरू की। तालाब पूजन के दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने आए लोगों के लिए भी सभी समाजों नेअपने अपने हिसाब से भोजन इत्यादि की सुविधा की थी। लखमावा गांव में रविवार को दिन भर इस आयोजन को लेकर मेले सा माहौल नजर आया। इस आयोजन में विधायक संयम लोढ़ा ने भी शिरकत की। विधायक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका ढोल ढमाकों के साथ स्वागत करते हुए उनका साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक लोढ़ा ने तालाब पूजन कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों एवं सभी बहिनों व उनके भाईयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष कुदरत हम पर काफी मेहरबार रही है। क्षेत्र में सभी जगहों पर तालाब, नाडी भरें हुए है। इसके अलावा इस समय में भी जवाई नदी चल रही है। जिससे आसपास के क्षेत्रों में कुओं का जलस्तर भी काफी बढ जाएगा, जो क्षेत्र के लिए सुखद संदेश है। इस अवसर पर सरपंच परबतसिंह, उम्मेदसिंह, मोतीसिंह, सुनसिंह राव, सरदारसिंह भोपाजी, आल्पा सरपंच नारायणलाल रावल, पूर्व सरपंच मगाराम, हजारीमल सुथार सहित कई ३६ कौम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।