गंगापुर के आलोक स्कूल में धूमधाम से किया गणपति विसर्जन। गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) स्थानीय आलोक विद्या मंदिर में 6 दिवसीय गणेश महोत्सव का गणेश महोत्सव का रविवार को विसर्जन के साथ समापन हुआ। शोभायात्रा मे विद्यार्थी , अभिभावकगण विद्यालय परिवार के सदस्य ढ़ोल नगाडों पर नाचते गाते गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष लगाते हुए सहाड़ा चौराहा स्थित तालाब पर पहुंचे जहां पर संस्था के निदेशक दिनेश लक्षकार ने विधिवत्त पुजा अर्चना की । इस अवसर पर रमेश शर्मा, रेखा लक्षकार ,नेहा लक्षकार,योगिता मीणा ,निर्मला शर्मा, गंगा शर्मा , कुसुमलता शर्मा , विदुषी लक्षकार,ललित वैष्णव, मृत्युंजय लक्षकार,सोनू टेलर,चेतना प्रजापत सहित अनेक विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।