*इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव का आयोजन*
*मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से किया संवाद*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुर, 25 सितंबर। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव का पंचायत समिति सभागार में आयोजन हुआ। जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव में जिले भर के इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थी,जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में राज्यस्तरीय लाभार्थी उत्सव से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से राज्य की विभिन्न पंचायतो के निवासीयो से संवाद किया । कई लाभार्थियों ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के बारे में मुख्यमंत्री से बात कर उन्हें धन्यवाद दिया।
शाहपुर जिले में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से लाभांवित होने वाले लाभार्थि परिवारों की संख्या 23 हजार 760 है जिनके खातों में अगस्त माह की लगभग 1 करोड़ से अधिक राशि डी बी टी के माध्यम से
हस्तांतरित की गई |
पूरे प्रदेश में लाभार्थियों की संख्या 18 लाख है।जिन्हें 74 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।
इस दौरान वीसी के माध्यम से शाहपुर जिला कलेक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा,
पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, रामेश्वर सोलंकी, दिलीप गुर्जर,राजकुमार बेरवा,भंवरु खान कायमखानी
सहित अन्य अधिकारीगण व लाभार्थी उपस्थित रहे।