*भीलवाड़ा में हुई 3 करोड रुपए की बड़ी चोरी का पुलिस ने किया राजफाश*
*चोरी के समय वॉकी-टॉकी से करते थे बात*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा शहर की एक कॉलोनी में हुई 3 करोड रुपए की बड़ी चोरी का माल बरामद करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
चोरी के इस खुलासे में हैरान करने वाली बात यह सामने आई की चोर चोरी करते समय आपस में बात करने के लिए वॉकी-टॉकी सेट का प्रयोग करते थे। साथ ही सोने और हीरे की गुणवत्ता परखने की मशीन और स्वर्ण और चांदी के आभूषण गलाने के सामान भी इनसे बरामद हुए हैं। भीलवाड़ा शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस ने चोरी का 3 किलो सोना 6 किलो चांदी और 18 लाख रुपए नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इसी के साथ पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।पुलिस ने अंतर राज्य चोर गिरोह से वारदात में प्रयुक्त उपकरण दस्ताने, फर्जी नंबर प्लेट बनाने के स्टीकर, सोने और हीरे जांचने की मशीन के साथ-साथ जेवर पिघलाने की मशीन भी जप्त की है।
4 सितंबर को ऐसे दिया चोरी को अंजाम
भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों से प्रकरण में चोरी किया गया माल बरामद करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। भीलवाड़ा शहर की विजय सिंह पथिक नगर में 4 सितंबर को दामोदर लड्ढा ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रविवार शाम को 5 बजे जब उनके परिवार के सदस्य अपने एक नजदीकी रिश्तेदार के फार्म हाउस पर भुट्टा पार्टी करने गए थे तब पीछे से उनके मकान से 3 किलो सोने के आभूषण, डायमंड ज्वेलरी जिनकी अनुमानित लागत 25 लाख रुपए, 6 किलो चांदी के बर्तन और 25 लाख रूपए नकद चोरी हो गए यहां जानें चोरी में उपयुक्त प्रकरण कौन कौनसे हैं
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चोरों से 3 किलो स्वर्ण आभूषण, डायमंड सेट जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये, 6 किलो चांदी और 18 लाख रुपये की नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इन चोरों से एक ऑल्टो कार, फर्जी रजिस्टर नंबर प्लेट, मास्क, हाथों के दस्ताने, ताले, दरवाजे तोड़ने में प्रयुक्त औजार, आपस में बात करने के लिए वॉकी टॉकी सेट, सोने और हीरे की प्रमाणिकता जांचने के उपकरण और चोरी किए जेवरात को पिघलाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।