महुआ में अनंत चतुर्दशी पर दिंगंबर जैन समाज की और से जुलूस निकाला।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे में स्थित दिगंबर जैन मंदिर परिसर में दिगंबर जैन समाज की और से पर्वाधिराज पर्युषण पर्व गुरुवार को समापन समारोह धूमधाम मनाया गया। अंनत चतुर्दशी पर पर्युषण पर्व के अंतिम दिन जैन समाज के लोगो ने व्रत पूरे होने पर उद्यापन किया।जैन मंदिर परिसर में प्रातः काल जाप,जलाभिषेक,शांतिधारा,नित्य नियम पूजा अर्चना में समाज के पुरुषों एवं महिलाओ ने भाग लिया। इन 10 दिनों के दौरान जैन समाज में वृत एवं उपवास रखे थे।जो गुरुवार को अंतिम दिन शाम 4 बजे जैन मंदिर से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया।जुलूस में महिला पुरुषों और छोटे बच्चे नाचे गाते हुए चल रहे थे।कस्बे की सदर बाजार, मेन बैस्टेंड, होते हुए जैन मंदिर परिसर में पहुंचा।