शाहपुरा में आयुर्वेदिक स्त्री रोग शिविर सम्पन्न…..
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
आयुर्वेद विभाग एवं सद्भावना सेवा ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वावधान में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय महलों का चौक,शाहपुरा में स्त्री रोग व नि:संतानता के तीन दिवसीय नि:शुल्क शिविर आज समापन हुआ। शिविर में में कुल 198 रोगी आये। आयुर्वेदिक स्त्री रोग विशेषज्ञा डाॅ.प्रियदर्शनी शर्मा ने बताया कि शिविर में बच्चेदानी में गांठ, पीसीओडी,श्वेत प्रदर और निःसंतानता का आयुर्वेदिक दवाइयों व प्राचीन उपचार विधियों से इलाज किया गया। शिविर में समाजसेविका कमला चौधरी की ओर से सभी औषधियाँ नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। ट्रस्ट संयोजक अनिल लोढ़ा एवं डाॅ नारायण सिंह ने स्वस्थ्य जीवन शैली पर विचार व्यक्त किये इस अवसर पर डाॅ. महिमा, रिंकू धाकड़, शीतल, पुष्पेन्द्र, मोनिका, महिमा,अदिति भी उपस्थित रहे ।