*चारभुजा नाथ के सर्वार्थ सिद्धि योग पर छप्पन भोग की सगाई झांकी* भजन गंगा में चारभुजा के भजनों की बही बयार
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 1 अक्टूबर। श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में सर्वार्थ सिद्धि योग रविवार के अवसर पर चारभुजा नाथ के दरबार में विशाल छप्पन भोग की झांकी सजाई गई ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार का छप्पन भोग कमला- रामकुमार तोषनीवाल परिवार की ओर से आयोजित किया गया जिसमें प्रातः 9 से 12 बजे तक छप्पन भोग झांकी दर्शन एवं भजन गंगा का आयोजन मैं भजन गायिका मधु काबरा द्वारा भजन गंगा के तहत चारभुजा नाथ के भजनों की बयार मैं भक्तगण झूम उठे इस दौरान मंदिर के शिखर पर ध्वजा अर्पण में ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी,मंत्री छीतर मल डाड, मंदिर ट्रस्टीयो, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चैचानी , जिलाअध्यक्ष अशोक बाहेती, ओम गटियाणी, देवेंद्र सोमानी द्वारा लाल ध्वजा पर स्वास्तिक बनाकर चढ़ाई गई तोषनीवाल परिवार द्वारा मंदिर पुजारी को केसरिया ड्रेस भेंट कर पगड़ी पहनाई गई, दोपहर महाआरती का आयोजन के साथ प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण तोषनीवाल ,निहालचंद तोषनीवाल, मक्खन लाल मुन्दडा,गोपाल बीरला, जगदीश मुंन्दडा, भेरू जागेटीया, मनीष बाहेती, महेश बिरला, महावीर राठी, सुमित मुंन्दडा, घीसू लाल जागेटिया, गोपाल जागेटिया ,रमेश बागड आदि सैकड़ो जिन्होंने उपस्थित होकर भजन गंगा में भाग लिया