भोजरास भाविप शाखा द्वारा वृद्धजनों का सम्मान किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा रविवार को वृद्ध जन् दिवस के अवसर पर 20 वृद्ध जनो का सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती व युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर तिलक, माल्यार्पण, व अगरबत्ती लगाकर शुभारंभ शाखा अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा के सानिध्य में अजमेरा भवन में हुआ। सम्मान समारोह में भोजरास पंचायत के चेनपुरिया, लक्ष्मणपुरा, आपलियास, भोजरास व दौलतपुरा के 80 वर्ष से ऊपर के वृद्धजन शामिल थे। सम्मान समारोह में सभी सम्मानित वृद्ध जनों को तिलक, ओपरना, शाल, छड़ी व रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वृद्ध जन रिटायर्ड शिक्षक देवीलाल जी नागला (उम्र 80 वर्ष )द्वारा स्वस्थ रहने के लिए व्यक्तियों को नशे से दूर रहना , खान-पान, योग व नित्य टहलना आदि गुर बारीकी से समझाया ताकि स्वस्थ शरीर में सकारात्मक सोच का विकास हो सके। नागला साहब द्वारा परिषद के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के दौरान परिषद के वरिष्ठ सदस्य पशुधन सहायक प्रमोद कुमार टेलर के पदोन्नति पर शाखा के सदस्यों द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया गया। शाखा के वरिष्ठ सदस्य रतन सिंह गहलोत द्वारा सभी वृद्धजनो का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस दौरान शाखा वरिष्ठ सदस्य अशोक अजमेरा, दुर्गा प्रसाद मालपानी, शाखा वित्त सचिव अमर सिंह राठौड़, जगदीश टेलर, संपत पूरी, मिश्रीलाल शर्मा, लालचंद गुर्जर, जगदीश खारोल, गोपाल सेन, बलराम वैष्णव, सांवरलाल सेन, महावीर मालपानी, अंबालाल गुर्जर, श्रवण गुर्जर, कैलाश खाती, जीवण देवासी, महावीर पूरी व महिला प्रमुख कैलाश देवी टेलर, टीना मालपानी, रेखा देवी अजमेरा, आदि परिषद सदस्य व मातृ शक्तिया मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव भंवरलाल टेलर ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।