समाज जागरण में युवा पीढ़ी आगे आये:गोविन्द कुमार
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद चित्तौड़ प्रांत की बैठक आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर भीलवाड़ा में संपन्न हुई जिसमें विद्या भारती के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने पूर्व छात्र परिषद के छात्रों को समाज के जागरण में अपनी भूमिका समझाते हुए आगामी समय में करने योग्य कार्यों की करी चर्चा,पूर्व छात्र परिषद चितौड़ प्रांत संयोजक डॉक्टर विक्रम मेनारिया ने विधा भारती से प्राप्त संस्कारों को समाज में स्थापित करने की बात कही, सह संयोजक आशीष जाजू ने बताया कि कार्यक्रम में प्रांत सह सहयोजक डॉ विनय ग्वालानी सहित 12 जिलों से पधारे 60 पूर्व छात्रों की उपस्तिथि रही।तीन सत्रों में चली बैठक में प्रथम सत्र में वर्ष भर में पूर्व छात्र परिषद द्वारा किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी,द्वितीय सत्र में आगामी समय में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सभी छात्र को उनकी भूमिका से अवगत कराया गया तृतीय सत्र में कार्यक्रम का समापन व सभी जिलो से आये छात्रो के द्वारा किए गये सराहनीय कार्यों का किया सम्मान कार्यक्रम का संचालन दुष्यन्त शर्मा ने किया।