*अभिभाषक संस्था शाहपुरा ने पहलगाम कश्मीर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और हमले में मृतक पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
अभिभाषक संस्था शाहपुरा की ओर से न्यायालय परिसर में पहलगाम आतंकी हमले मैं आतंकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोष पर्यटकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
अभिभाषक संस्था शाहपुरा सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि पहलगाम कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा 23 अप्रैल को आतंकी हमला कर गोलियों से निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी जिसकी अभिभाषक संस्था अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने कड़ी निंदा की।
तथा न्यायालय परिसर में अधिकताओं न्यायिक कर्मचारीयो ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश मीणा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित बेनीवाल संस्था अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा की मौजूदगी में मृतक पर्यटकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिन वीरेंद्र पत्रिया सहसचिव कमलेश मुंडेतिया कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश पाठक वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा दिनेश चंद्र व्यास अनिल शर्मा रामप्रसाद जाट कैलाशचंद्र सवालका नमन ओझा चावंडसिंह शक्तावत पन्नालाल खारोल आशीष पालीवाल अक्षय राज रेबारी लालाराम गुर्जर विवेक दाधीच अंकित शर्मा सोहेल खान किशन लाल खटीक शहीद अधिवक्ता गण न्याय कर्मचारी उपस्थित रहे।