श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में फर्श नवीनीकरण ग्रेनाइट लगाने का कार्य पूजा अर्चना के साथ शुरू।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के सब्जी मंडी
श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में फर्श नवीनीकरण ग्रेनाइट लगाने का कार्य विधिवत शुरू हुआ। बालाजी मंदिर महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि, भक्तजनों के जन सहयोग से मंदिर परिसर में फर्श का नवीनीकरण का कार्य ग्रेनाइट लगाकर किया जाना तय किया हुआ है । जिसकी शुरुआत पंडित गोपाल लाल तिवारी ने विधि विधान और शुभ मुहूर्त से पूजा अर्चना कर बुधवार को नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ करवाया गया।
इस दौरान भक्त महावीर लढा (पार्षद), बालाजी मंदिर महिला मंडल अध्यक्ष रेखा भाटिया रूपाहेली, उपाध्यक्ष प्रेमलता टाटीवाल, रंणजीत मेवाड़ा, हरिओम शर्मा, बलविंदर सिंह जोधा, सुधीर शर्मा, ललित किशोर कंपाउंडर, नितिन जैन, मनोज सेटी सहित भक्तजन मौजूद रहे।
श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में फर्श नवीनीकरण ग्रेनाइट लगाने का कार्य पूजा अर्चना के साथ शुरू।

Leave a comment
Leave a comment