किशोरी बाल मेला कल
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डाबला ब्लॉक बनेड़ा जिला शाहपुरा में 5 अक्टूबर को किशोरी बाल मेला टीकम चंद बोहरा जिला कलेक्टर शाहपुरा के मुख्य अतिथि व नेहा छिपा उपखंड अधिकारी बनेड़ा की अध्यक्षता एवं ग्राम पंचायत डाबला सरपंच प्रद्युमन सिंह के विशिष्ट अतिथि में आयोजित होगा प्रधानाध्यापिका निरमा रेगर ने बताया कि किशोरी बाल मेले में 300 लड़कियां एवं सो लड़के सहित छात्रावास की अध्यनरत बालिकाएं भाग लेगी और विभिन्न शैक्षणिक विज्ञान किस टोले लगाकर प्रदर्शित कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेगी किशोरी बाल मेले की संपूर्ण तैयारियां पूरी पूरी कर ली गई है जिसमें शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्डी अतिरिक्त परियोजना मुख्य समन्वयक समग्र शिक्षा भीलवाड़ा योगेश चंद्र पारीक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनेड़ा सुरेश चंद्र पारीक ,नोडल प्रधानाचार्य प्रेम मीणा चंद्रवीर सिंह राठौड़ सहित कई विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के सानिध्य में आयोजन किया जाएगा