*दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का पंचायत समिति परिसर में हुआ आयोजन*
*कैंप में 347 ट्राई साइकिल 42 व्हीलचेयर 5 बैसाखी 37 श्रवण यंत्र का वितरण*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में आज पंचायत समिति परिसर में कैंप का आयोजन हुआ ।
उक्त कैंप में 347 ट्राई साइकिल 42 व्हीलचेयर 5 बैसाखी 37 श्रवण यंत्र का वितरण किया गया उक्त कैंप कल भी यथावत चलेगा। कल दिनांक 5. 10. 2023 को भी उक्त कैंप जारी रहेगा जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के चिन्हित लाभार्थियों को उपकरण वितरण किया जाएगा। उक्त शिविर में आज माया जाट प्रधान, भानु प्रताप सिंह हाडा विकास अधिकारी पंचायत समिति शाहपुरा, उत्तम चंद जांगिड़ तहसीलदार शाहपुरा संदीप जीनगर पीसीसी मेंबर दिलीप गुर्जर,रामेश्वर सोलंकी,राजेश सोलंकी, प्रभु सुगंधी ,बालमुकुंद तोषनीवाल। सतपाल जांगिड़ डीडी समाज कल्याण विभाग भीलवाड़ा, राम अवतार उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग शाहपुरा,बालकृष्ण पारीक, सूर्यप्रकाश शर्मा,मनीषा सैनी, पवन कुमार,गुलाबचंद सामरिया आदि उपस्थित रहे।