पर्यावरण शुद्धि हमारे लिए आवश्यक हैं ,,,,,,, हिरण
गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार ) अणुव्रत मंच के तत्वाधान में अणुव्रत सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को पर्यावरण शुद्धि दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संयोजन करते हुए मंच सदस्या ऐश्वर्या मेहता ने आज की विषय के परिपेक्ष्य में प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि पर्यावरण शुद्धि हमारे लिए कितनी आवश्यक है तथा हमारा इसमें किस प्रकार सकारात्मक योगदान हो सकता है । अणुव्रत गीत की प्रस्तुति मंच सदस्यों द्वारा दी गई जिसमें छात्रों से गीत के भावों के अनुसार जीवन निर्माण की अपील की। अणुव्रत प्रवक्ता रमेश हिरण ने अणुव्रत दर्शन की विस्तृत मीमांसा की तथा अणुव्रत आंदोलन व कार्यक्रमों के बारे में उपस्थित छात्रों को अवगति दी। दूषित पर्यावरण के आसन्न खतरों से आगाह करते हुए इसके संरक्षण हेतु प्रयास की मार्मिक अपील की ।
मंच सदस्या सरोज भंडारी ने उपस्थित बालको से योग प्राणायाम व महाप्राण ध्वनि का अभ्यास करवाया, जिसे बच्चों ने बड़े उत्साह से संपन्न किया ।
मंच सदस्या सपना लोढा ने विद्यार्थी अणुव्रत व शिक्षक अणुव्रत का वाचन किया तथा विद्यार्थियों से संकल्प करवायें।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में अणुव्रत मंच द्वारा पर्यावरण शुद्धि के लिए पौधारोपण भी किया गया।
अंत में विद्यालय परिवार की ओर से रंगकर्मी भवानी शंकर भट्ट ने सभी मंच सदस्यों का अच्छे व संस्कार युक्त कार्यक्रम के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।