*शाहपुरा जिलाधीश हुए हादसे का शिकार हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे लोडिंग टेंपो ने मारी टक्कर*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
बनेड़ा – जयपुर कांकरोली स्टेंट हाइवे न 12 पर शुक्रवार सुबह करीब 11.30 निजी रिसोर्ट के पास जिला कलेक्टर की गाड़ी को सामने की तरफ से गलत दिशा में आए एक टेंपो ने टक्कर मार दी जिसके कारण सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और कलेक्टर घायल हो गए। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जिला कलेक्टर को तहसीलदार के वाहन से उपचार हेतु भीलवाड़ा में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । शाहपुरा जिला कलेक्टर शुक्रवार को अपने सरकारी वाहन से बनेंडा में आयोजित निशक्तजनो को ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे इस दौरान मैगा हाइवे पर स्थित एक रिसोर्ट के पास सामने की तरफ से आए एक टेंपो के चालक ने लापरवाही पुर्वक वाहन चलाते हुए जिला कलेक्टर की गाड़ी के टक्कर मार दी दुर्घटना में जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा के साथ ही शाहपुरा एपीआरओ इशांत काबरा भी चोटिल हो गए साथ ही जिला कलेक्टर के वाहन चालक के भी चोटे आई है पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त टेंपो को जब्त कर के दुर्घटना के बाद फरार हुए टेपो चालक की तलाश शुरू कि है ।