महिला पटवारी ने किया सुसाइड राजस्व विभाग में मचा हड़कंप
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले के फुलियाकलां उपखंड मुख्यालय पर तहसील में पदस्थापित महिला पटवारी द्वारा शाहपुरा में किराये के मकान में सुसाईड कर लिया है। महिला पटवारी की मौत के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया । पुलिस मृतका के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। उनके आने पर पोस्टमार्टम हो सकेगा।
शाहपुरा में पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक सामने किराये के मकान में फुलियाकलां तहसील कार्यालय में एलआरसी के पद पर कार्यरत पटवारी कल्पना मीणा के अपने कमरे में सुसाइड की जानकारी पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। शिनाख्त के बाद पीहर व ससुराल वालों को बुलवाया गया है। उनके आने पर पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल कमरे को सीज कर दिया गया है।