प्रभावी प्रबुद्ध जन मतदाता सम्मेलन आयोजित *भारत मां का बटवारा कर वोट मांगने वालों का हिसाब होगा -डॉ महेंद्र सिंह*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 अक्टूबर। भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रबुद्ध जन प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन आज रविवार दोपहर भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया प्रभावी मतदाता सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं अजमेर संभाग चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह के मुख्य अतिथ्य ,भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के विशिष्ट आतिथ्य एवं सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की। प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि भारत मां का बंटवारा कर वोट मांगने वालों का अब हिसाब पूरा होगा, बरसों तक पंडित नेहरू के पापों को भुगत रहा हिंदुस्तान, अब वोट का बटन दबाकर कांग्रेस मुक्त राजस्थान का सपना साकार करना होगा उन्होंने आजादी के पहले 1947 से अब तक के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिन्होंने भारत मां का बंटवारा कर तुष्टिकरण को चरम पर पहुंचाने वाले को सबक सिखाने का मौका आ गया है कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मोदी सरकार की विभिन्न सैकड़ो लाभकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, अटल योजना ,उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुद्रा योजना ,विश्वकर्मा योजना, भारत विश्व गुरु बनने को तैयार है भारत विश्व में पांचवी से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने को अग्रसर है चंद्रयान ,सूर्ययान व जी20 को जई21करने, महिला आरक्षण, रक्षा निर्यात कीर्तिमान के साथ अब मेड इन इंडिया को लेकर एक भारत श्रेष्ठ भारत ,वन अर्थ वन फैमिली वन किचन की सकल्पना को साकार करने का अवसर आ गया है उन्होंने कहा कि मेरा राजस्थान को बहुत तबाह किया है अब मेरा राजस्थान पुन: नंबर एक का राज्य बनेगा प्रभावी मतदाता सम्मेलन के संयोजक लक्ष्मीनारायण डाड ने प्रारंभ में विषय पर प्रस्तावना रखी ,कार्यक्रम के सहसंयोजक नगर परिषद उपसभापति रामलाल योगी थे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ,बाबूलाल आचार्य, मंजू चेचानी, जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला मंत्री अमित सारस्वत, तारा चस्टा ,गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, भीलवाड़ा शहर मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड घनश्याम सिघीवाल, अनिल सिंह जादौन, मनीष पालीवाल, कुलदीप शर्मा इमरानकायमखानी ,राजेश सेन, मंजू पालीवाल जिला मीडिया सहसंयोजक अंकुर बोरदिया, सोशल मीडिया के दिनेश सुथार मीनाक्षी नाथ, अनिल दाधीच, कन्हैया लाल स्वर्णकार, शिव प्रकाश झवर ,अनमोल पाराशर राम सिंह शक्तावत सहित प्रभावी मतदाता सम्मेलन भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों भाजपा सुभाष मंडल, गणेश मंडल, शास्त्री मंडल, प्रताप मंडल के पदाधिकारी ने भाग लिया। प्रभावी मतदाता सम्मेलन में भाजपा के विभिन्न समाजों के प्रभावशाली गौरवशाली सदस्यों ने भी भाग लिया