सरदार नगर में कुमावत प्रीमियर लीग ,(केपीएल)—2 का शुभारंभ
बनेड़ा- ✍️परमेश्वर दमामी
क्षैत्र के सरदार नगर में कुमावत प्रिमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बालू जी कुमावत (भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शाहपुरा) , ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनिवास कुमावत (सरपंच गांगलास) , विशिष्ट अतिथि जगदीश जी कुमावत , भागचंद कुमावत शिवराज कुमावत (जिला परिषद सदस्य), तुलसीराम कुमावत, रामदेव कुमावत, रामदेव कुमावत, महावीर कुमावत ने इन सभी अतिथियों का सरदार नगर बस स्टेंड से वाहन रेली के साथ महाबली क्रिकेट स्टेडियम तक सभी का स्वागत सत्कार किया गया। मंच संचालन मनखूश कुमावत ने किया इसमें महावीर कुमावत, मिस्री लाल कुमावत, देवी लाल कुमावत उगमी चंद कुमावत विनोद कुमावत कानू कुमावत ओमप्रकाश कुमावत दिनेश कुमावत (केसरी स्टूडियो) नारायण कुमावत सभी कुमावत समाज की टिम के खिलाड़ी उपस्थित थे इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीम भाग लें रही है उद्घाटन मैच श्री चारभुजा क्लब उकारपुरा V/S रॉयल चैलेंजर्स सरदार नगर खेला गया ।