निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 102 रोगी हुए लाभान्वित।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति द्वारा माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित कैंप अस्पताल परिसर में लगाया गया । जिसमें वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक व टीम ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 102 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण की गई । कैम्प के लाभार्थी स्वर्गीय श्री चंद्र सिंह सांखला की पुण्य स्मृति में,श्रीमती शकुंतला देवी, सुरेंद्र सिंह , नरेंद्र सिंह , महेन्द्र सिंह , प्रीतम सिंह सांखला, रामगढ़ वाले ब्यावर रहे।श्रीमती मंजू ,श्रीमती नेहा , श्रीमती पूनम ,श्रीमती प्राची सांखला,श्रीमती अंकिता मेडतवाल सहित अंकित व अरिहंत सांखला भी ब्यावर से पहुंचे।
शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया।
संस्था के मंत्री पदमचंद जैन ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी,कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेड़ा ने लाभार्थी परिवार का स्वागत किया, पारसमल बाबेल ने आभार व्यक्त किया।
शिविर में मदनलाल लोढ़ा, के डी मिश्रा,आलोक चोरडिया,सुशील चौधरी अनिता रांका ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया।