गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में विज्ड़म ब्रिज योग शिविर का हुआ आयोजन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा/ समादेष्टा, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में द हार्टफुलनेस वे, डिजाइनिंग डेस्टिनी के बेस्ट सेलिंग ऑथर दाजी की नवीनतम पेशकश द विज्डम तीन दिवसीय ब्रिज योग शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। शिविर की अध्यक्षता एडीजे, एमएसीटी श्री विकास खण्डेलवाल द्वारा की गयी। यह योग शिविर मंगलवार से 12 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। शिविर में एक्ससाईज, स्ट्रेचिंग क्रियाओं का आयोजन किया गया।
समादेष्टा, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र ललित बिहारी व्यास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिज योग शिविर के दौरान योग शिक्षक द्वारा रेसपाई रेटरी, योग प्रणायाम, अनुलोम-विलोम, तंत्रिका तंत्र (ध्यान केन्द्रित) करना साथ हीं एडीजे द्वारा मुद्रा मनोयोग, तनाव, मानसिक, व्यायाम शिविरार्थियों को करवाए गए तथा योग के प्रति होमगार्डस स्वयंसेवकों को दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया एवं कमांडेंट गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा संस्था के आयोजन हेतु विभाग की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
योग शिविर में स्थाई स्टाफ प्लाटून कमांडर माधव लाल , मुख्य आरक्षी शान्ति लाल व ऑनरेरी प्लाटून कमांडर राजनारायण, बालु सिंह, महेन्द्र सिंह, त्रिलोक प्रजापत व ऑनरेरी प्लाटून कमांडर राजेन्द्र कुमार, अवेतनिक मुख्य आरक्षी रमेश चन्द्र, हरलेश कुमार, राकेश कुमार, विशाल, स्वयं सेवक सदाकत, छोटू लाल एवं स्वयं सेविका हीना बानू, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहें।