शाहपुरा में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक चेतना शिविर आयोजित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक चेतना शिविर आयोजित किये जाने के आदेशों के अधीन तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा के अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा अपर जिला न्यायाधीश शाहपुरा के विशेष निर्देश पर हार्टफुलनेस संस्थान एवं स्थानीय शिक्षा विभाग के सहयोग से शाहपुरा स्थित वीर माता माणिक कँवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आज दिनांक 11.10.2023 को प्रातः 10.00 ए.एम. पर अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में भीलवाड़ा से हार्टफूलनेस संस्था की सदस्य शिला अयर ने संस्था द्धारा संचालित मिशन की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था विश्व के अधिकांश देशों में ध्यान के प्रोग्राम संचालित कर रही है । संस्था के किशन बंजारा ने सभी बच्चियों को ध्यान से पहले रिलेक्सेशन करवाते हुए इसकी विधि समझाई और इसके बाद संस्था को सदस्या अमिता धनोपिया ने सभी बच्चियों को ध्यान शुरू करवाया ।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य मदन लाल अग्रवाल ने जीवन में ध्यान से होने वाले सभी फायदे बच्चियों को समझते हुए कहा कि जीवन में ध्यान का बड़ा महत्व है। ध्यान को नियमित करने से चेतना का विस्तार होता है चेतना का विस्तार होने से हमारी समझ बढ़ती है और बुद्धि का विकास होता है जिससे हम संतुलित मानव बन जाते हैं ओर जीवन रूपी ध्वधं खत्म हो जाता है
एडवोकेट प्रीति जैन ने बच्चियों को इस अवसर पर कानूनी जानकारी देते हुए कहा किइस खास दिन मनाने का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना हैं। ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अंतर्गत लड़कियों की शिक्षा, पोषण, उनके कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल के प्रति उन्हें और समाज जनों को जागरूक किया जाता है।
भारत में इसका उद्देश लड़कियों को सुरक्षा मुहैया कराना, उनके प्रति भेदभाव व हिंसा खत्म करना,बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाना भी इस दिन को मनाने के कारणों में शामिल है।
इस अवसर पर हार्टफुलनेस के मदन लाल अग्रवाल, किशन बंजारा, अमिता धनोपिया, शिला अयर, विधिक सेवा से धनराज धाकड़, पीएलवी अभय गुर्जर उपस्थित रहे एवं ध्यान किये जाने में सहायक साहित्य एवं पुस्तिका का भी वितरण किया गया।
इस समारोह का संचालन महिला अधिवक्ता प्रीति जैन द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा बालिकाओ को कानुन की जानकारी दी गर्इ।