*ब्रेंकिग..तीन पुलिस अधीक्षक व एक कलक्टर को किया कार्य मुक्त*
*सुशील चौहान*
जयपुर /भीलवाड़ा। आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग ने कमजोर कार्यप्रणाली को देखते हुए।प्रदेश के तीन पुलिस अधीक्षक एक कलक्टर कार्यमुक्त कर दिया।
अलवर के कलक्टर पुखराज सेन को कार्यमुक्त किया। भिवाड़ी चुरु व हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक को भी कार्यमुक्त कर दिया।अब चुनाव आयोग की अनुमति से इन रिक्त स्थानों पर होगी नियुक्ति।